मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा बिलारी के द्वारा पोंडा खेड़ा मंदिर बिलारी में नव वर्ष के उपलक्ष में एवं मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव सतपाल महाराज के पौत्र श्रेयांश महाराज के जन्मोत्सव पर भाव सद्भावना संत समागम का आयोजन किया गया। संत समागम में हरिद्वार से महात्मा विजेताबाई, महात्मा विवेकी बाई ने दीप प्रज्वलित कर संत समागम का शुभारंभ किया। हरिद्वार से पधारी साध्वी विजेता बाई ने अपने प्रवचन में बताया कि मनुष्य का जीवन बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है। मनुष्य ही अपने जीवन में अध्यात्म एवं ऋषि मुनियों के बताएं मार्ग पर चलाकर अपने जीवन को महान बना सकता है। यह गुण पशु पक्षियों एवं जानवरों में नहीं होता कि वह अपने जीवन को अध्यात्म के रास्ते पर चला सकें। भगवान ने यह महान गुण मनुष्य जीवन को ही प्रदान किया है, इसलिए आज के वाता...