पटना, अक्टूबर 5 -- बिहार चुनाव का बिगुल बज गया है। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने दावा किया कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे की बात अंतिम चरण में है। कभी भी सीट बंटवारे की घोषणा हो सकती है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जल्द सीट बंटवारे का अंदेशा दिया । राजद नेता तेजस्वी यादव के निष्पक्ष चुनाव कराने वाले बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र खत्म करने की साजिश रच रही है। आज पैसा बांटकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव आयोग का दायित्व है कि सही ढंग से चुनाव कराया जाए। बाबा साहेब ने संविधान में लोकतंत्र में जनता को मालिक बनाया है। नेताओं के लिए जनता मालिक है, जो पांच साल के बाद समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को तय क...