नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Akhilesh Yadav Press Conference: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग और अपील की। समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता, पूर्व सांसद और साहित्‍यकार उदय प्रताप सिंह के सम्‍मान के मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी मुखिया ने भाजपा पर आंकड़ों में झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि कुंभ में हमारी जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोग स्‍नान कर चुके हैं लेकिन सरकार सही जानकारी नहीं दे रही। सरकार को डर है कि कहीं कोई स्‍टडी हो और मिस मैनेजमेंट की बात सामने न आ जाए। सपा प्रमुख ने कहा कि 60-65 और 70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक स्‍नान नहीं कर सके हैं। वे वहां स्‍नान करना चाहते हैं। उनके लिए सरकार को महाकुंभ का समय बढ़ा दे। अखिलेश यादव ने कह...