कानपुर, नवम्बर 15 -- आध्यात्मिक गुरु परमहंस प्रज्ञानानंद ने सुबह दीनदयाल विद्यालय और शाम को आईएमए भवन में सिखाया ध्यान कानपुर वरिष्ठ संवाददाता आध्यात्मिक गुरु परमहंस प्रज्ञानानंद ने सुबह दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में छात्रों और शाम को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) में पेशेवरों को क्रिया योग का महत्व बताया। कहा, यदि मस्तिष्क के कार्य करने की क्षमता बढ़ानी है तो गहरी सांस लो। इससे ऑक्सीजन की मात्रा शरीर में अधिक पहुंचती है। स्वामी दिव्य स्वरूपानंद, स्वामी ब्रह्मज्ञानंद और स्वामी परिपूर्णानंद के साथ गुरु परमहंस प्रज्ञानानन्द ने छात्रों और पेशेवरों को योग से स्वस्थ रहने की विधियां बताईं। पंडित दीनदयाल विद्यालय में उन्होंने छात्र जीवन में श्रेष्ठता के लिए आत्म मार्ग विषय पर कहा कि योग व ध्यान से स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने स्व...