रुद्रपुर, जून 16 -- साहित्य, कला और संस्कृति को समर्पित जीवन जीने वाले स्वर्गीय सतीश गुंबर की काव्यात्मक संवेदनाओं को अब एक पुस्तक 'महक के रूप में साहित्य जगत ने प्राप्त किया है। यह केवल कविताओं का संकलन नहीं, बल्कि एक संवेदनशील आत्मा की अंतिम इच्छाओं का मानवीय और सृजनात्मक निर्वहन है, जिसे साहित्यकार संजय सिंह ने शब्दों की माला में पिरोकर अमर कर दिया। मोनाड पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस पुस्तक विमोचन समारोह ने एक भावप्रवण साहित्यिक आयोजन का रूप ले लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कला और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के स्मरण के साथ हुआ, जिसे सुरों के माध्यम से संगीत एवं कला शिक्षक संजय कुमार ने प्रस्तुत किया। उपस्थित जनसमूह की भावनाओं को उस क्षण ने एक अद्भुत सांगीतिक पवित्रता प्रदान की। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह श्...