भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को जिले के 265 संकुल (विद्यालयों का समूह) में आगाज हो गया। यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। पहले दिन अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी सहित कुल पांच विधाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशामुंडा और शहर के सरयू देवी मोहन लाल बालिका इंटर विद्यालय सहित विभिन्न केंद्रों पर उत्साह का माहौल देखा गया। छात्र-छात्राओं में अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी टीमों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ साफ दिखाई दी। बता दें कि यह प्रतियोगिता केव...