नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम नाट्य-नृत्य नाटिका का भव्य मंचन हुआ। संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उर्वशी डांस म्युजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी और ग्राफिक ऐड्स की ओर से आयोजित इस प्रस्तुति का निर्देशन डॉ. रेखा मेहरा ने किया। श्रीराम के आदर्शों को नैतिक और सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में प्रस्तुत करती इस नाटिका में 60 कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वर्चुअल आतिशबाजी के जरिए श्रीराम के अयोध्या आगमन का दृश्य दिखाना। इस दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोरियोग्राफी में छऊ शैली के गुरु अजय भट्ट और कथक नृत्यांगना आम्रपाली भंडारी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। म्यूजिक का डायरेक्शन ओडिशा के सरोज मोहंती ने किया। वहीं, गायिका विदिशा शर्मा की आवाज ने वातावरण को भ...