रायपुर, दिसम्बर 23 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथित मर्डर के एक मामले में उस वक्त चौंकाने वाला मोड़ आ गया, जब जिस आदमी को मरा हुआ मानकर दफना दिया गया था, वह करीब 2 महीने बाद जिंदा और स्वस्थ घर लौट आया। इस घटना से जहां पुलिस-प्रशासन की जांच पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं हत्या के मामले में जेल में बंद कथित आरोपी भी हैरान रह गए। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला सितोंगा गांव का है, जहां दो महीने पहले अक्टूबर में मिली एक जली हुई लाश की पहचान परिजनों ने सिमित खाखा के रूप में की गई थी। सिमित के रिश्तेदारों ने बताया कि लाश इतनी बुरी तरह जल गई थी कि उसे पहचानना तक मुश्किल था, फिर भी पहचान की गई। जशपुर पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने तब पुलिस के सामन...