नई दिल्ली, जनवरी 3 -- बांग्लादेश में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमले में घायल खोकन चेंद्र दास की मौत हो गई है। वह एक हिंदू व्यवसायी थे, जो शरियतपुर जिले के केउरभांगा बाजार में फार्मेसी चलाते थे। शनिवार सुबह ढाका के नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट में जलने की चोटों का इलाज कराते हुए मौत हो गई। खोकन दास के भांजे प्रांतो दास ने कहा, 'पीड़ित का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। हमें नहीं पता कि उसकी हत्या क्यों की गई। हम इस मामले की उचित जांच चाहते हैं। संदिग्धों की गिरफ्तारी चाहते हैं और अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। उसने 2 संदिग्धों के नाम बताए थे और हम चाहते हैं कि उन्हें कड़ी सजा मिले।' यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू व्यवसायी खोकन दास की मौत, भीड़ ने पेट्रोल डालकर जला दिया था अस्पताल सूत्रों ने कहा कि खोकन दास की लगभग तीन दिनों तक इलाज के बाद ...