रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- सितारगंज। ग्राम प्रधान संघ की बैठक में मरनेगा योजना के तहत 20 काम करवाने की लिमिट की मांग की गई। बुधवार को ब्लॉक कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संघ के अध्यक्ष रेशम सिंह ने कहा कि मनरेगा में कार्य कराने में दिक्कतों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद बीडीओ के माध्यम से ग्राम्य विकास विभाग मंत्री को ज्ञापन भेजकर मनरेगा योजना के तहत अधिकतम 20 काम करवाने की लिमिट की मांग की गयी है। यहां जगदीप सिंह, सुमन हाल्दार, प्रदीप सिंह, मुकेश सिंह, सरिता देवीजसविंदर कौर, परमजीत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...