गंगापार, जून 29 -- मन की बात कार्यक्रम के दौरान रविवार को करछना क्षेत्र के भडेवरा गांव स्थित एमआर तिवारी इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में क्षेत्रीय विधायक पीयूष रंजन निषाद उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्पद 'मन की बात कार्यक्रम को सुना, बल्कि एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का आयोजन भड़ेवरा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी व उपाध्यक्ष कपिल तिवारी द्वारा किया गया था। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरोज कमलेश द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद पांडे, उमाकांत पांडे, नन्हें पाण्डेय, पवन मिश्रा, प्रमोद तिवारी, सत्य प्रकाश निषाद, वंदना तिवारी, निशा आदिवासी, जनार्दन पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...