रांची, जुलाई 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मानवता की सेवा में योगदान करने वाले और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को रविवार को रातू रोड के खादगढ़ा चौधरी धर्मशाला में सम्मानित किया गया। कार्यकर्ता सम्मान सह मिलन समारोह में सभी को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन कमेटी की ओर से पार्टी के दिवंगत मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद की पत्नी और शकुंतला देवी को विशेष तौर पर सम्मान दिया गया। मौके पर प्रमोद कुमार जायसवाल ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता ही प्रमुख आधार होते हैं। उनके योगदान से समाज और संगठन आगे बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन कमेटी के प्रमुख राकेश चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार कार्यकर्ता वर्तमान में उत्साह से लवरेज हैं, यह संगठन का प्रभाव है। समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। म...