नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विपक्ष ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के स्थान पर नया कानून बनाने की तैयारी के बीच सोमवार को कहा कि आखिर इस योजना से महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है। प्रतिपक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार का यह कदम महात्मा गांधी का अपमान है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसका मकसद क्या है। पार्टी के कई दूसरे नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम क्यों बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी योजना का नाम बदला जाता है, तो उसमें खर्च आता है। आखिर सरकार योजना स...