संभल, जनवरी 21 -- जुनावई। ब्लॉक मुख्यालय जुनावई के सभागार में मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों एवं ग्राम सचिवों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा व युक्ति धारा योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने युक्ति धारा योजना के अंतर्गत कार्य योजनाएं तैयार कर पोर्टल पर फीडिंग कराने की गहन समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा योजना वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। खण्ड विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिकों की ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण की जाए। इसके लिए सभी सं...