प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत विश्वनाथगंज विधानसभा लालगंज विकास खंड के बासूपुर ग्रामसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता लव त्रिपाठी के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों ने रोजगार, मजदूरी भुगतान एवं कार्य न मिलने की समस्याएं रखीं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी एवं मनरेगा प्रभारी रवि भूषण सिन्हा, जिला प्रवक्ता मासूम हैदर उपस्थित रहे। डॉ.नीरज त्रिपाठी और रवि भूषण सिन्हा ने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है, जिसे भाजपा सरकार लगातार कमजोर कर रही है। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में पूर्ण रूप से लागू कराने तक संघर्ष जारी रखेगी। जिला प्रवक्ता मासूम हैदर एवं लव त्रिपाठी ने म...