नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ए. अमानुल्लाह ने शनिवार को कहा कि देश में मध्यस्थता को बढ़ावा देने के लिए मानसिकता में बदलाव होना चाहिए और जमीनी स्तर पर जनता के बीच विश्वास पैदा करना जरूरी है। जस्टिस अमानुल्लाह ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) और बीसीआई ट्रस्ट द्वारा यहां इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईयूएलईआर) में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन और संगोष्ठी के समापन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से किसी विवाद का सफल समाधान मध्यस्थ को अपार संतुष्टि देता है। लोग मध्यस्थता से विवादों का समाधान चाहते हैं, क्योंकि कोई भी मुकदमेबाजी या अदालती कार्यवाही को पीढ़ियों तक खींचना नहीं चाहता। जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि मध्यस्थता और सामान्य न्यायिक प्रणाली के बीच कोई ओवरलै...