नई दिल्ली, जनवरी 6 -- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी का मामला गरमाया हुआ है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा, 'जेएनयू टुकड़े-टुकड़े गैंग, राहुल गांधी जैसी देश विरोधी मानसिकता वाले लोग, चाहे वह RJD हो, TMC हो, या वामदल हो उनका कार्यालय बन गया है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह भारत है, यह 21वीं सदी का नरेंद्र मोदी का भारत है। विवेकानंद ने कहा था कि भगवा ही होगा। मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग से कहना चाहता हूं कि जो लोग उमर खालिद और शरजील इमाम जैसे लोगों का समर्थन करते हैं, जो पाकिस्तान की सोच रखते थे और चिकन नेक को अलग करने की बात करते, वे देशद्रोही हैं।' यह भी पढ़ें- कोई राज्य इतना नीचे न गिरे, HC ने खूब लताड़ा;कार्तिगई दीपम जलाने का फैसला बरकरार जेएन...