नई दिल्ली, जुलाई 20 -- बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के उन सितारों में से हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन रात एक कर दिया। अपने करियर में अमिताभ ने कई सुपरहिट फिल्में दी। बड़े पर्दे पर ही नहीं, बिग बी टीवी पर भी छा गए। काम के साथ-साथ अमिताभ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बी के दिन की शुरुआत ही सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ होती है। लेकिन हाल ही कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। हमेशा अपने कूल स्वभाव से हर किसी को इंप्रेस करने वाले बिग बी एक फोटोग्राफर पर भड़क गए।फोटोग्राफर पर भड़के महानायक दरअसल, हाल ही में जब अमिताभ बच्चन अपने आलीशान घर से बाहर निकल रहे थे तभी एक फोटोग्राफर ने उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। ये देखकर बिग बी को अचानक ही इतना गुस्सा आया कि वो उस फोटोग्राफर पर ...