अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जिला निर्वाचन अधिकारी से छापे गए मतपत्रों और अवशेष बचे मतपत्रों का विवरण सभी राजनीतिक पार्टियों को देने की मांग की है। साथ ही छपाई का कार्य करने वाली प्रिंटिंग प्रेस की भी मतगणना तक कड़ी निगरानी करने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बयान जारी कर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को मतदान हुआ है और 31 को मतगणना होनी है। कहा कि निर्वाचन आयोग किसी भी चुनाव में मतदाता से अधिक मत पत्र छापता है। छपे हुए जिन मत पत्रों को पोलिंग पार्टी को नहीं दिया गया वह ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर व जिले के प्रभारी निर्वाचन अधिकारी के पास अवशेष बचे हैं। उन सभी मत पत्रों को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतगणना से पूर्व डबल लॉक में अकाउंट बनाकर...