रांची, जनवरी 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मौलाना आजाद कॉलोनी के गौसनगर मुन्ना चौक के पास रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय निवासियों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया। समाजिक कार्यकर्ता मुन्ना भाई ने कहा कि संविधान ने मतदान के माध्यम से देश की जनता को सबसे बड़ी बुनियादी ताकत दी है। इसी एक वोट से जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं और कल्याणकारी सरकारें चलती हैं। उन्होंने आमजन से अपने मत के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया। मौके पर सदर साहुत आलम, बाबू भाई, मुस्तफा, इश्तियाक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...