अररिया, नवम्बर 4 -- मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम तेज, महिलाएं सबसे आगे भरगामा में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम में हुई शामिल भरगामा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी की निगरानी मे भरगामा प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता शपथ के साथ हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। शपथ के दौरान सेविकाओं...