भभुआ, जून 29 -- पेज चार की खबर "मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025" का हुआ आगाज़ बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण का कार्य प्रारंभ डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के साथ संवाद कर उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 का शुभारंभ रविवार को मोहनिया से हुआ। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनिया-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्वयं गणना प्रपत्र वितरित कर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी, मोहनियां ने बताया कि आयोग के आदेशानुसार कैमूर जिले में इस विशेष अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे। जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार द्व...