नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- महाराष्ट्र में विपक्षी दल एक नवंबर को विशाल रैली आयोजित करेंगे, जिसमें निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची से करीब एक करोड़ 'फर्जी मतदाताओं' के नाम हटाने का आग्रह किया जाएगा। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने रविवार को यह जानकारी दी। जल्दबाजी में यहां बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में राउत ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के इस दावे का हवाला दिया कि स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 96 लाख ''फर्जी'' मतदाता जोड़े गए हैं। संवाददाता सम्मेलन को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता बाला नंदगांवकर, राकांपा (एसपी) नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस के सचिन सावंत ने भी संबोधित किया। राउत ने मांग की कि निर्वाचन आयोग ने राज्य की मतदाता सूची से लगभग ''एक करोड़ फर्जी मतदाताओं'' के नाम हटाए। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ प...