मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी। निर्वाचक सूची प्रेक्षक दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता चुनाव की पारदर्शिता की गारंटी है। मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह बातें कही। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतन सत्यापन की समीक्षा की। मतदाता सूची के शुद्धीकरण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम जोड़ने से लेकर मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपन तक सभी कार्यों में पूरी सतर्कता एवं पारदर्शिता बरती जाए। इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त ने अब तक जिले में हुए कार्यों को संतोषजनक बताते हुए आगे इसे और तेजी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचा...