अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मतगणना में कार्मिकों की ड्यूटी उनके कार्यरत ब्लॉक के भीतर ही लगाने की मांग की। मंगलवार को डीएम से मिले शिक्षक और कर्मचारियों ने कहा कि कार्मिक निर्वाचन के कार्यों में पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं, लेकिन मतगणना में कई कार्मिकों की ड्यूटी उनके ब्लॉक की जगह दूरस्थ ब्लॉक में लगाई गई है। इससे कार्मिकों को दूसरे ब्लॉक में आवागमन करने में दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। साथ ही मानसून सीजन में बारिश होने से परेशानी और बढ़ेगी। उन्होंने मतगणना के लिए ब्लॉक के भीतर ही ड्यूटी लगाने की मांग की। डीएम की ओर से ज्ञापन को निर्वाचन आयोग को भेजने का आश्वासन दिया। यहां पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, जिलाध्यक्ष...