गंगापार, जुलाई 8 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी के कोटर, रेंगा, चन्द्रोदया, लोहरा, कौहट, पालपट्टी, हरवारी, मझियारी, बड्डिहा, सहित एक दर्जन गांवों में बरसात और भीषण उमस भरी पड़ रही गर्मी में बढ़े मच्छरों क प्रकोप से लोगों की नींद हराम हो गई है। मच्छर जनित बीमारी मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का भी भय व्याप्त हो गया है। कोटर निवासी विष्णु तिवारी, अरुण तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार लोहरा निवासी बबलू तिवारी ने दवा छिड़काव की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...