कोलकाता।, जनवरी 2 -- पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले भाजपा के भीतर 'पुराने बनाम नए' की जंग और तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के ठीक एक दिन बाद, राज्य के पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अपनी ही पार्टी की रणनीतियों और पार्टी में नए-नए आए नेताओं पर जमकर हमला बोला है। दिलीप घोष ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि केवल धार्मिक मुद्दों के आधार पर चुनाव जीतना संभव नहीं है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा, "अयोध्या में राम मंदिर बनने के बावजूद भाजपा फैजाबाद सीट हार गई। इससे साफ है कि मंदिर-मस्जिद के मुद्दे चुनावी नतीजों को प्रभावित नहीं करते।" उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह सोचती हैं कि मंदिर बनवाकर 2026 जीत लेंगी, तो यह उनक...