अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- अल्मोड़ा। डीएम अंशुल सिंह ने मंगलवार को नंदा देवी मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि मंदिर के प्राचीन स्वरूप को संरक्षित रखते हुए ही सभी कार्य किए जाए। साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि मंदिर समिति एवं प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि मंदिर परिसर का विकास और धरोहर संरक्षण संतुलित रूप से किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...