मधुबनी, मार्च 13 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड के सोनई गांव में महिला होली मिलन समारोह इलाके का आकर्षण का केंद्र बन गया। उन्होंने कहा कि होली के बहाने एकदूसरे के गिले शिकवे दूर होते हैं। समाज में आपसी भाईचारा और मधुर संबंध प्रगाढ़ होता है। उत्साहित महिलाओं ने जोगीरा गा कर सामाजिक बुराइयों को हटाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कृष्णा कुमारी ने वहां मौजूद लोगों को गुलाल लगा कर शिक्षित, समृद्ध व सुंदर समाज निर्माण करने में भूमिका निभाने के लिए लोगों को जागरूक किया। कृष्णा कुमारी ने सद्भावना के स्वच्छ जल में भाईचारे का रंग घोल कर समाज में छिड़कने का आग्रह लोगों से किया। सविता देवी ने कहा कि समाज में हो रहे भ्रष्टाचार को होलिका के रूप में दहन करने की जरूरत है। शोभा देवी ने कहा कि रंग बिरंगी जातियों के रंगों को मिलजुल कर स्वीकार करना ही होली है...