समस्तीपुर, जून 18 -- समस्तीपुर। बिहार मदरसा बोर्ड के नव मनोनीत सदस्य मौलाना इजहार असरफ ने कहा कि राज्य के मदरसों को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना मेरा संकल्प है। मदरसों का दो सालों से रुका हुआ भुगतान कराने के साथ ही मदरसा विद्यालयों को कंप्यूटरीकृत कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। मदरसा शिक्षकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्यभर के कुल 1646 गैर अनुदानित मदरसों के अलावा 2459 प्लस 1 कोटि के बचे हुए मदरसों को ग्रांट पे में शामिल कराने की भी मेरी अधिक कोशिश होगी। वे सोमवार को जिले के विभिन्न मदरसा विद्यालयों की स्थिति की जानकारी के लिए भ्रमण पर थे। इस दौरान, शिक्षा भवन, समस्तीपुर पहंचे थे। मदरसा विद्यालयों की वर्तमान हालात पर पत्रकारों द्वारा उनसे पूछे गए सवालों पर उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड की पहली बैठक 23 जून को होगी, जिसम...