नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- बिग बॉस 19 वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया है। इस वीकेंड के वार पर सलमान खान तान्या मित्तल की क्लास लगाते नजर आएंगे। सलमान खान तान्या मित्तल से कहेंगे कि उनका अमाल को नॉमिनेट करने का प्लान पूरी तरह फेल हो गया। सलमान खान कहेंगे कि अगर यही उनका गेम प्लान तो बढ़िया है। इस हफ्ते सलमान खान के शो से दो लोग एलिमिनेट हो सकते हैं। एलिमिनेट होने वालों में नीलम और अभिषेक का नाम सामने आ रहा है।सलमान ने उठाया तान्या के गेम से पर्दा वीकेंड के वार का जो प्रोमो सामने आया उसमें देखने को मिला कि सलमान खान कहेंगे- "तान्या मित्तल आपने नॉमिनेशन का जो प्लान किया था वो तो फेल हो गया। बिग बॉस ने आपको अमाल का ऑप्शन ही नहीं दिया। इतना बिल्ड-अप दिया कि सबके सामने अमाल को भैया बुलाएंगी.जलाना चाह रही थीं, उकसाना चाह रही थीं.किसी को फर्क ही नह...