नई दिल्ली, मई 8 -- राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' पोस्टपोन हो गई है। ये फिल्म 9 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी खुद राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।कब और किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म? राजकुमार राव द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'हाल में हुईं घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 'भूल चूक माफ' को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है इसलिए अब ये फिल्म 16 मई को प्र...