रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- खटीमा। जंगल जोगीठेर गांव के ग्राम प्रधान सतपाल सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपने गांव के 150 भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टा जारी करने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ये परिवार पिछले 40 वर्षों से गांव में निवास कर रहे हैं और इनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, बिजली व गैस कनेक्शन, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं। इसके बावजूद इनके नाम पर कोई भूमि आवंटित नहीं की गई है, जिससे यह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव की खसरा संख्या 18/1 और 18/2 में कुछ खाली भूमि, बंजर भूमि, खंती भूमि और आबादी भूमि है, जिसमें इन 150 परिवारों को आवासीय पट्टा जारी किया जा सकता है।

हिं...