प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। विभाजन विभीषिका दिवस की पूर्व संध्या पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में 'भारत विभाजन और वर्तमान भारत एक समसामयिक मूल्यांकन' विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि इविवि मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत विभाजन की घटना एक ऐतिहासिक भूल थी जिसका दुष्परिणाम भारत-पाकिस्तान सहित पूरा विश्व आज भी भोग रहा है। कहा कि भारत विभाजन को टाला जा सकता था या नहीं, ये तो गंभीर विमर्श का विषय है लेकिन विभाजन के दुष्प्रभावों को कम जरूर किया जा सकता था। इविवि राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. सूर्यभान सिंह, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के डॉ. हरेन्द्र नारायण सिंह, इविवि के डॉ. आनंद प्रताप चंद, डॉ. कुलदीप कुमार मिश्र व डॉ. चंद्रभान यादव ने भी विचार ...