नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में माल ढुलाई की सुविधा पहले से बेहतर हुई है। हमने लॉजिस्टिक अवसंरचना के निर्माण में तेजी से प्रगति की है। उक्त बातें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) की ओर से आयोजित सेमिनार में विशेषज्ञों ने कही। दो दिवसीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने लॉजिस्टिक अवसंरचना के निर्माण, दीर्घकालिक रखरखाव और दक्षता सुनिश्चित करने पर अपने विचार रखे। साथ ही नई तकनीकी को अपनाने पर जोर दिया गया। बियॉन्ड कंस्ट्रक्शन: सस्टेनिंग हेवी हॉल नेटवर्क्स विद प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस विषय पर आयोजित सेमिनार में पांच तकनीकी सत्र और एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें विश्वभर के विशेषज्ञ, अनुसंधान संस्थान और अग्रणी प्रौद्योगिकी प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि किस तरह से भारत में मा...