प्रयागराज, जनवरी 25 -- माघ मेला के सेक्टर पांच गंगोली शिवाला मार्ग स्थित गंगा समग्र के शिविर में गंगा वाहिनी के त्रिदिवसीयय राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का उद्घाटन रविवार को हुआ। गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह (लल्लू बाबू) ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि गंगा के न रहने से हमारे सभी संस्कार, तीर्थ स्थान व सनातन सभ्यता समाप्त हो जाएगी। सरकारों की सोच बदलने से हमारे जल स्रोत एवं प्रमुख नदियों का प्रवाह व निर्मलता प्रभावित हुई है। इसे पुनः स्थापित करने के लिए अभ्यास एवं संस्कारों के माध्यम से युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम ने कहा कि युवा जब अपनी सांसारिक आवश्यकताओं से ऊपर उठकर सोचेंगे तभी गंगा की सेवा के लिए उद्वेलित हो पाएंगे। भारत एक सतत सनातन प्रवाह है जिसमें गंगा जीवन रेखा के रूप में प्रवाहि...