नई दिल्ली, जून 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि आज आप हमारी मातृभूमि से दूर हैं, लेकिन आप भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नए युग का शुभारंभ भी है। उन्होंने पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? इस पर शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'जब पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा तो भारत बहुत भव्य दिखता है। यह मैप में देखने से बहुत बड़ा है। अंतरिक्ष से ऐसा लगता है जैसे कि पूरी पृथ्वी अपनी है और कहीं पर कोई बॉर्डर नहीं है।' यह भी पढ़ें- कौन था भारत में ISIS का सरगना साकिब नाचन? तिहाड़ में बिगड़ी तबीयत; मौत यह भी पढ़ें- आर्टिकल 370 पर सुनवाई के दौरान याद आ गए थे बाबासाहेब आंबेडकर: CJI बीआर गवई पीएम मोदी ने कहा...