लखनऊ, अक्टूबर 11 -- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रूस में काल्मिकिया गणराज्य की राजधानी एलीस्ता में शुरू हुए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत में बुद्ध की विरासत साझा की। उन्होंने कहा कि वह भगवान बुद्ध के पिपरहवा के पवित्र अवशेषों को लेकर उपस्थित हुए हैं । अवशेष 19 अक्तूबर तक विराजमान रहेंगे और यह भूमि और यहां के लोग भगवान बुद्ध के आशीर्वाद से आलोकित होंगे। उन्होंने लोगों को बताया कि उनके द्वारा लाए गए पवित्र अवशेष पिपरहवा से प्राप्त हुए हैं, जो प्राचीन कपिलवस्तु नगरी से जुड़ा है। कपिलवस्तु शाक्य वंश की राजधानी थी, जहां राजकुमार सिद्धार्थ ने अपने बोधि-प्राप्ति से पूर्व अपने युवावस्था के वर्ष बिताए। ऐसी दर्शन यात्राएं भारत और विश्व के बौद्ध देशों के बीच जन से जन संबंधों को गहराई प्रदान करती है।...