वाराणसी, अगस्त 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। संशोधित भारत नेट परियोजना के तहत बड़ागांव ब्लॉक से ग्राम पंचायतों को जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। वर्तमान भारतनेट फाइबर नेटवर्क को दुरुस्त करके ग्राम पंचायतों की फाइबर कनेक्टिविटी भी मजबूत की जा रही है। यह जानकारी बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बुधवार को दी। वह शिवपुरवा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए बीएसएनएल की ओर से 30 माह के नए प्लान लांच की गए है। प्लान 5900-भारतनेट के तहत 25 एमबीपीएस स्पीड के साथ 100 जीबी प्रतिमाह व प्लान 9900-भारतनेट 40 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1200 जीबी प्रतिमाह की सुविधा दी जाएगी। डाउनलोड लिमिट के बाद स्पीड 4 एमबीपीएस हो जाएगी। उपभोक्ता को असीमित कालिंग की सुविधा...