नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- साल 2013 में आई रांझणा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनम कपूर,धनुष और स्वरा भास्कर जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को काफी प्यार मिला था। फिल्म हिट साबित हुई थी, लेकिन फिल्म पर आरोप लगा था कि फिल्म में स्टॉकिंग (पीछा करने को) को सही ठहराया गया है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने इस बार में बात की। उन्होंने कहा कि जब वो फिल्म कर रही थीं तब उन्हें इस चीज का एहसास नहीं हुआ था। वहीं, फिल्म की सफलता पर बात करते हुए स्वरा ने कहा कि भारत नस काटने वाले आशिकों से भरा हुआ है। रांझणा में स्टॉकिंग को सही ठहराया गया Hauterrfly से खास बातचीत के दौरान स्वरा से पूछा गया कि रांझणा के वक्त ऐसे आरोप लगे होंगे कि उसमें स्टॉकिंग, टॉक्सिसिटी को सही ठहराया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, जब हम रांझणा कर रहे थे तब हमें एहसास ...