प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। प्रयाग उत्तर के साकेत नगर स्थित राजेंद्र छात्रावास में बुधवार को हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि भारत तभी तक धर्मनिरपेक्ष देश है जब तक यहां हिंदू बहुसंख्यक है। हिंदुओं के अल्पसंख्यक होते ही यह भी मजहबी राष्ट्र बन जाएगा। भारत से टूटकर बने पड़ोसी देशों को देखकर इस सच्चाई को आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि हिंदू समाज को अल्पसंख्यक होने से बचाने के लिए सभी आगे आएं तथा लोभ, लालच या डर से धर्मांतरित हुए लोगों की घर वापसी अभियान में तेजी लाएं। देश को खंडित करने वाली शक्तियों के षड्यंत्रों को विफल करें। मतांतरण देश को खंडित करने के लिए किया जाने वाला सुनियोजित कुचक्र है। तेजी से बढ़ रहे जनसांख्यिकी ...