देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून। भारत विकास परिषद् द्रोण शाखा की ओर से रविवार को श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर देहरादून में 'भारत को जानो' प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल दस स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग की। प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यवेक्षक संजय भटनागर और प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर ने किया। अरुणा चावला ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और भूमिका पर प्रकाश डाला गया। मधु मारवाह ने वरिष्ठ और कुमारी डिम्पल अग्रवाल ने कनिष्ठ वर्ग से पूछे गए प्रश्नों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के नाम घोषित किए गए। इस मौके पर रोहित कोचगवे, कुमारी डिंपल, अनिल कुमार शर्मा, आरडी अग्रवाल, शोभा पाराशर, रमेशचंद्र गर्ग, सत्यप्रकाश...