प्रयागराज, नवम्बर 22 -- भारत विकास परिषद प्रयाग प्रांत की ओर से प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो' प्रतियोगिता शनिवार को केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। प्रांत की 12 शाखाओं से आए कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष आरएस सिंह ने की। जबकि संचालन प्रांतीय महासचिव अमित श्याम ने किया। प्रतियोगिता में पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रतिभागियों से सवाल जवाब और अंक दिए जा रहे थे, जिससे प्रतियोगिता में शुचिता बनी रहे। मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम प्रयागराज के अध्यक्ष स्वामी अक्षयानंद ने बच्चों को राष्ट्र निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अरुण कुमार जायसवाल ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और नियमों की जानकारी दी। प्रतियो...