रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म के विद्यार्थियों ने बुधवार को हिन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित 'भारत को जानो' शाखा स्तरीय प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन फाइनल प्रतियोगिता के लिए हुआ। इसमें डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के दिव्यांशु बोरा और विजय देव ने कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...