नई दिल्ली, जून 3 -- भारत की आर्थिक उन्नति उम्मीद से पहले ही रुक सकती है, इसके पीछे की वजह इनोवेशन की कमी है। फंड सलाहकार चक्रवर्ती वी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के साथ इस चर्चा को बढ़ावा दिया है। चक्रवर्ती वी के मुताबिक "भारत लाइफटाइम के लिए एक मिडिल इनकम वाला देश बना रह सकता है।" इसे निराशावाद नहीं बल्कि "पैटर्न मान्यता" कहते हुए, उन्होंने भारत के प्रक्षेपवक्र की तुलना कई दक्षिण अमेरिकी देशों से की, जो जल्दी तो बढ़े लेकिन इनोवेशन के बिना स्थिर हो गए।क्या है डिटेल चक्रवर्ती ने लिखा, "इनोवेशन के बिना सर्विस-बेस्ड अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की अपनी सीमाएं हैं।" उन्होंने कहा कि भारत की टॉप कंपनियां इनोवेशन में प्रमुख होने के बजाय टेलीकॉम से लेकर वेब 3.0 तक ग्लोबल तकनीकों को अपनाकर सफल हुई हैं। वे कहते हैं, "हम डिस्ट्रिब्यूटर बन गए, विघटनकारी नह...