प्रयागराज, सितम्बर 9 -- शाश्वत रंगमंडल की ओर से मंगलवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती के अवसर पर नाटक 'भारतेंदु चरित का मंचन संस्था के कीडगंज स्थित कार्यालय में किया गया। नाट्य प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने दर्शाया कि व्यक्ति के निजी सुख-दुख और राष्ट्र के प्रति उसके उत्तरदायित्व के बीच का तानाबाना है। जिसमें भारतेंदु उस युग की पुकार सुनकर पारिवारिक बंधन से ऊपर उठकर राष्ट्र जागरण को चुनते हैं। स्त्री की पीड़ा और भारतेंदु का आदर्श दोनों मिलकर नाटक को मानवीय संवेदना व त्याग की ऊंचाई पर ले जाते हैं। नाटक की कहानी के केंद्र में स्त्री व भारतेंदु का संवाद रहा। स्त्री की भूमिका में अनुष्का कुशवाहा व भारतेंदु के चरित्र की पूजा यादव ने मंच पर सशक्त प्रस्तुति की। नाट्य निर्देशन ऋतंभरा मिश्रा का रहा और लेखक अजीत पुष्कल हैं। वस्त्र विन्यास प्रतिभा ...