नई दिल्ली, जून 19 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक नए युग का आगाज होने जा रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बाद का युग। शुभमन गिल की कप्तानी का युग। 1986 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीतने वाले कपिल देव ने गिल को कप्तानी सौंपे जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अनुभवहीन नहीं कहा जाना चाहिए, वे कुछ स्पेशल करेंगे। शुभमन गिल के पास इंग्लैंड की धरती पर खेलने का कोई खास अनुभव नहीं है। उन्होंने इससे पहले वहां सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 14.66 की खराब औसत से महज 88 रन बनाए हैं। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने गिल को लेकर कहा, 'अच्छा और टैलेंटेड बच्चा है और अब वह भारतीय टीम का कप्तान है। मुझे ...