नई दिल्ली, मई 27 -- दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगुआई करने से अलग है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि शुभमन गिल इससे निपटने में 'सक्षम' हैं क्योंकि वह टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। पच्चीस वर्षीय गिल अगले महीने शुरू इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। 20 जून से शुरू हो रहे इस दौरे में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही गिल विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में 'तीन स्तंभों' के संन्यास लेने के बाद भारत के बदलाव के दौर की शुरुआत में कप्तानी करेंगे। 'ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025-26' कार्यक्रम में स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा, ''सभी सक्षम हैं, आप...