नैनीताल, दिसम्बर 14 -- नैनीताल, संवाददाता l राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली को उच्च शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चार विश्वविद्यालयों में कुमाऊं विवि के चयन पर रविवार को हरमिटेज भवन में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बताया गया कि 15 से  20  दिसंबर तक छह‑ दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय के आईकेएस प्रभाग ने संयुक्त रूप से इस पहल को आगे बढ़ाया है। चयनित संस्थानों में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, केंद्रीय विवि अजमेर, बेंगलुरु विवि और लखनऊ विवि शामिल हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय का चयन इस राष्ट्रीय सूची में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सराहा जा रहा है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो....