प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गंगानाथ झा परिसर की ओर से 'भारतीय ज्ञान परंपरा में अनुसंधान विषय पर आयोजित छह दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय के भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. जी.एस. मूर्ति ने छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा के क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया। सारस्वत अतिथि हैदराबाद विवि के प्रो. कोराड सुब्रह्मण्यम ने वेदों एवं मीमांसा में उपलब्ध शब्दों का विश्लेषण प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रघुनाथकीर्ति परिसर देवप्रयाग के निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने अनुसंधान की भारतीय पद्धतियों, शास्त्रीय ग्रंथों में निहित ज्ञान और आधुनिक अनुसंधान के लि...